Tuesday, November 30, 2010

जवाब


पूछो आज सवाल और मै जवाब दूँगी
जैसे हर बार देती आई हूँ
आज रेशम में लिपटे हुए नही
आज यू मुलायम फूलो की तरह नही
आज थोड़े सच के ज़हर में डूबे
आज थोड़े कडवे कसेले से
आज शायद पसंद नही आयेंगे मेरे जवाब
आज शायद तुम तारीफ़ नही करोगे मेरे शब्दों की
आज नही भाएगी मेरी मुस्कान
आज नही कहोगे 'दोहराहो फिर से '
आज यू फक्र से महफ़िल में मेरा और अपना हमारा कहकर नही बताओगे
आज तो एक अनजान की तरह
फेरोगे मुझसे नज़र
और यू लौटते हुए घर
शायद कह भी दो
तुम बदल गयी हो
और मै कह दूँगी
आज मै नही बदली
बदले है बस जवाब, बस थोड़ी सच की जूठन से

2 comments:

  1. संगीता जी,

    लाजवाब पोस्ट है आपकी....सही है सच जब बिना लाग-लपेट के बोला जाता है तो वो बहुत कड़वा और कसेला जाता है.....जिसे सुनने की सामर्थ्य सबमे कहाँ....

    मुझे लगा 'यु' की जगह 'यूँ' होना चाहिए था|

    ReplyDelete
  2. इमरान जी आपका बहुत धन्यवाद ! लिखना तब सार्थक होता है जब आपके अलावा और लोग भी उसका मूल्यांकन करते है

    ReplyDelete