तुम मुझे दो कुछ नाम और
देखो मै वही बन जाऊंगी
ख्वाब कहोगे तो तुम्हारी पलकों की
थिरकन पर बिखरूंगी सवरूंगी
थोडा इतराते हुए और मुस्कुराते हुए
चुपचाप तुम्हारी ज़िन्दगी का हिस्सा बन ही जाऊंगी
और जो कह दोंगे मुझे
मै कोई हकीक़त कडवी सी,
तो भी क्या
बस यू ही एक अनजान की तरह
छोड़ जाऊंगी तुमको,
वही से जहा से तुम इशारा कर दोगे जाने का
ग़ज़ल गीत जो कह दोगे
तो शब्दों को अपने आगोश में यू ले लुंगी
जो मेरी शक्शियत का आईना बन जाए और
गुनगुनाते रहे तुम्हारे लब जिन्हें हमेशा
और जो कुछ नाम न भी दोगे तो कोई शिकायत नही
मुझे पता है ये
नाम उन्हें दिए जाते है जिन्हें किसी एक शब्द में तराशा जा सके
मैंने तो हर पल में बदला है अपना मिजाज़ तुम्हारे लिए
संगीता जी,
ReplyDeleteलफ्जों की बयानी शानदार है......बहुत खूब....
कुछ गलतियाँ है हो सके तो दुरुस्त कर लें -
यू - यूँ (yun)
लुंगी - लूँगी
शक्शियत - शख्सियत
कई बार इन छोटी गलतियों से पूरा भाव ही बदल जाता है.....पोस्ट करने से पहले अगर एक बार आप खुद पूरी पोस्ट पढ़ लें तो ये खुद आपकी पकड़ में आ जाएँगी|
thanks imraan jii aapke comments mera margdarshan kar rhe hai koshish karungi kii next time se ye galtiya na ho aur isi dar se yaha english me likh rhi hu :)
ReplyDeleteIs this all about Water's behavior ?
ReplyDeleteperhaps the best.. love this..
ReplyDeletelove is complete submission.. much to wish, much to lose..